sex in mensuration
पीरियड्स के दौरान सेक्स करना कितना सुरक्षित ? जानिए इससे महिलाओं की सेहत पर पड़ने वाले प्रभाव

महिलाओं में हर महीने होने वाले पीरियड्स एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। और हर महिला को एक उम्र के बाद इस समस्या से गुजरना पड़ता है। वही इस दौरान महिलाओं को कई प्रकार के कार्य करने से वंचित भी कर दिया जाता है। इसको लेकर हर जगह की अलग-अलग तरह की धारणाएं है। उसी तरह अक्सर आपने लोगो को पूछते सुना होगा क्या पीरियड्स के दौरान सेक्स करना सुरक्षित होता है या नहीं ? वही इस दौरान सेक्स करने से महिलाओं की सेहत पर किस तरह के प्रभाव पड़ सकते है। इस तरह के अजीब सवाल कई लोगो के मन में आते है। तो आज हम आपको कुछ इसी तरह के सवालों के जवाब देने जा रहे है। ताकि आपके मन में फिर इस तरह के सवाल नहीं आये।

पीरियड्स के दौरान सेक्स के फायदे

तो मासिक धर्म या पीरियड्स के दौरान अक्सर लोग सेक्स करने के बारे में सोचने लगते है। कि कही ऐसे समय में किसी तरह की कोई परेशानी न खड़ी हो जाये। या कोई बड़ी मुसीबत नहीं होने लगे। लेकिन नहीं ऐसा सोचना एकदम गलत है। पीरियड्स के दौरान भी पति-पत्नी अपनी रजामंदी से सेक्स कर सकते है। ऐसा करना बिलकुल सेफ होता है। हालांकि इस दौरान सेक्स करने के कई फायदे भी होते है।

– मासिक धर्म के दौरान सेक्स करने से ल्यूब्रिकेशन की जरूरत नहीं होती है। क्यूंकि इस दौरान महिला के शरीर में कई प्रकार के हार्मोन्स रिलीज होते है।

– वही पीरियड्स के समय कई महिलाओं के शरीर में ऐंठन, माइग्रेन और सिरदर्द जैसी समस्या होने लगी है। तो इस समय सेक्स करने से ये परेशानियां भी दूर हो जाती है।

– मासिक धर्म के दौरान शारीरिक संबंध बनाने से गर्भधारण यानि प्रेगनेंसी का भी कम खतरा नहीं होता है। क्योंकि इस दौरान महिलाएं अंडोत्सर्ग की समस्या से कई दिन दूर हो जाती हैं

– इसी के साथ मासिक धर्म के दौरान सेक्स करने से महिला का चिड़चिड़ापन, उदासी, बेचैनी आदि समस्याएं भी दूर होती है

– माहवारी के दौरान यौन अंग अधिक संवेदनशील होने से यौन उत्तेजना की अनुभूति होती है।

– पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से शारीरिक व्यायाम भी अच्छी तरह से हो जाता है और दूषित रक्त का स्त्राव आसानी से हो पाता है। जिससे महिलाओं का न्य समस्या से बचाव हो सकता है।

– पीरियड्स के समय यौन संबंध बनाने से गर्भाशय में सिकुड़न आती है , जिससे गर्भाशय से ब्लड और यूटेरिन लाइनिंग तेजी से बाहर निकलते है। जिससे मासिक धर्म का समय भी कम हो जाता है।

पीरियड्स में सेक्स करते वक़्त सावधानियां

वैसे तो पीरियड्स में सेक्स करना सही साबित होता है, परंतु इस बीच कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। मासिक धर्म के दौरान सेक्स करने के लिए हमे हायजिन का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। क्योंकि इस दौरान संक्रमण का खतरा बहुत अधिक होता है। आमतौर पर योनि का पीएच स्तर 3.8 से 4.5 तक रहता है, लेकिन मासिक धर्म के दौरान योनि का पीएच स्तर बढ़ जाता है, जिससे यीस्ट अधिक बढ़ने से संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। इसके लिए किसी एक को सेफ्टी का पूरा ख्याल रखना जरूरी होता है। वही इस दौरान यौन संबंध बनाने से पहले और बाद में दोनों पार्टनर्स को अपने प्राइवेट पार्ट्स को अच्छी तरह पानी से धो लेना चाहिए।

इसके अलावा पीरियड्स में सेक्स करने के दौरान आपकी बेडशीट और पार्टनर के अंग पर रक्त लगने का भी खतरा बना रहता है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के अनुसार, पीरियड्स के दौरान यौन संबंध रखने से एचआईवी जैसे एसटीआई होने का खतरा बढ़ जाता है। और वायरस आपके पीरियड ब्लड में मौजूद हो सकता है। जिसके लिए कंडोम प्रयोग करने की सलाह दी जाती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *