Bihar Unlock-4 : कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब सभी राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। धीरे-धीरे सभी जगह पाबंदियां हटाई जा रही है। वही लॉकडाउन में बंद पड़े स्कूल -कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को भी अब खोलने के आदेश दे दिए गए है। इसी के साथ बिहार सरकार ने भी अपने राज्य में अनलॉक-4 की शुरुआत कर दी है। जिसमें प्लस टू स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज खोलने के आदेश जारी कर दिए है। जिसके बाद अब 11वीं और 12वीं के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज आदि को 7 जुलाई से खोला जा सकेगा। इस के साथ अब 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ ही खोलने की अनुमति दी गई है।

बता दें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद अनलॉक-4 पर निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अभी भी लोगो से सावधानी बरतने की अपील की है।

सीएम नीतीश ने बताया अनलॉक-4 सात जुलाई से छह अगस्त तक जारी रहेगा। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी।

यहां जारी रहेंगी पाबंदी

इसी के साथ अभी कोचिंग सेंटर और मल्टीप्लेक्स, मॉल आदि पर पाबंदी जारी रहेगी। इसके साथ ही धार्मिक स्थल भी अभी बंद रहेंगे। किसी भी तरह के सरकारी और गैर -सरकारी आयोजनों पर भी रोक बरकरार रहेंगी। इसके अलावा पार्क और उद्यानों आदि को केवल सुबह 6 बजे से 12 बजे तक ही खोला जा सकेगा। रात्रि कर्फ्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रात नौ से सुबह पांच तक राज्य में रात्रि कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। दुकाने शाम 7 बजे तक ही खुली रहेंगी। क्लब, जिम एवं स्विमिंग पूल कुल क्षमता के 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। स्टेडियम (इंडोर सहित) और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स केवल खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए खोले जा सकेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *